छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
गुंडो,बदमाशों के दहशत बाले इलाके में निकले SP अगम जैन
बदमाशो पर लगातार कार्रवाई से जनता में बढ़ रहा पुलिस के प्रति विश्वास

छतरपुर। गुंडो, बदमाशो, अपराधियो, नशेड़ियों, नशे के सौदागरों, अवैध धंधा करने बालो, अवैध हथियार रखने बालो के खिलाफ लगातार SP अगम जैन अभियान चला रहे है और इस अभियान के तहत गुंडे बदमाश, अपराधी थर थर कांप रहे है तो वही आज SP अगम जैन भारी पुलिस बल के साथ उन इलाको में निकले है जहाँ गुंडो, बदमाशो की दहशत रहती है,SP अगम जैन ने आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बने रहे इस लिए लगातार जनता के बीच जारहे है और उनकी समस्या भी सुन रहे है।
SP अगम जैन समनिगर मोहल्ला, नया मोहल्ला सहित कई इलाकों में भारी पुलिस के साथ फ्लैग मार्च करते रहे और जनता को विश्वास दिलाते रहे कि गुंडो, बदमाशो से डरने की जरूरत नही जो अपराध करे उसकी सूचना तुरंत दो नाम गुप्त रखा जाएगा और कार्रवाई की जाएगी,इस दौरान कोतवाली टीआई अरविन्द्र कुजूर सहित भारी पुलिस मौजूद रही।