हरिओंम शुक्ला हत्याकाण्ड में सम्मिलित मुख्य नामजद 30000 रुपये के इनामी आरोपी अभिषेक परिहार गिरफ्तार
आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन ने ₹30000 इनाम किया था उद्घोषित

छतरपुर। दिनाँक 25 मार्च को महोबा रोड में विवाद के कारण गोली चलने से हरिओम शुक्ला की मृत्यु हो गई थी। घटनास्थल का बारीकी से भौतिक निरीक्षण करते हुए एकत्रित साक्ष्य, सक्षियो के कथनों, एवं फरियादी के कथनों तथा चिकित्सीय रिपोर्ट के आधार पर हत्या करने वाले आरोपियों के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना एवं आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी गई। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा घटनास्थल का सुपरविजन कर विशेष टीम गठित अपराध की समीक्षा निरंतर की जा रही थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुजूर एवं गठित पुलिस टीम द्वारा मामलें में पूर्व में 13 आरोपीगणों आकाश यादव निवासी छतरपुर, अजय उर्फ दीपू विश्वकर्मा हथियार विक्रेता ग्राम गहरवार, आकाश शर्मा, अजय राय, गोलू विश्वकर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, सौरभ सैनी, सुमित कुशवाहा, शिवम सोनी, अवधेश प्रताप सिंह, अजय राजपूत, सुधांशु रावत निवासी ग्राम पिपट, छोटू पंडित को गिरफ्तार कर जेल एवं 3 विधि विरुद्ध किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया था। हत्या में सम्मिलित अन्य आरोपियों की तलाश जारी थी।
पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री प्रमोद वर्मा द्वारा शेष अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु ₹30000 इनाम की उद्घोषणा की गई थी।
एकत्रित साक्ष्य के आधार पर हत्या की घटना में सुनियोजित तरीके से सम्मिलित मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह परिहार को उत्तर प्रदेश राज्य के जिला बांदा महोबा बॉर्डर से गिरफ्तार अभिरक्षा में लिया गया। हत्या की घटना में सम्मिलित होना स्वीकार किया। अभिषेक परिहार एक आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध पृथक पृथक थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट, अवैध हथियार संबंधी 10 अपराध दर्ज हैं। विवेचना कार्यवाही जारी है।