शिक्षा के क्षेत्र में प्रयुक्त शिक्षण अधिगम नवाचार अध्यापन को प्रभावित बनाते हैं
डॉक्टर राहुल मिश्रा, क्षेत्रीय संचालक इग्नू मुंबई

सागर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गढ़ाकोटा में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार गुणवत्ता संवर्धन प्रकोष्ठ द्वारा ,,अध्ययन/ अध्यापन में आधुनिक तकनीक का उपयोग एवं उपयोगिता,, विषय पर आयोजित की गई।
जिसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉक्टर राहुल मिश्रा ,क्षेत्रीय संचालक राष्ट्रीय इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय, मुंबई एवं डॉ. समीर कुमार झा ,विभाग अध्यक्ष डिब्रूगढ़ ,असम थे ।कार्यक्रम का शुभारंभ संगोष्ठी सचिव सुश्री आकृति खरे ने सरस्वती वंदना के साथ किया ।अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रचार डॉक्टर ए.के सिन्हा ने स्वागत भाषण देते हुए अध्ययन अध्यापन में आधुनिक तकनीक की उपयोगिता बताइ।
मुख्य अतिथि श्री शमिक कुमार शर्मा, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, शासकीय पी.जी. महाविद्यालय गढ़ाकोटा ने वर्तमान समय में विद्यार्थी और आधुनिक तकनीक का उपयोग विषय पर महत्वपूर्ण बातें कहीं। भूगोल की सहायक प्राध्यापक सुश्री आकृति खरे ने वेबीनार का उद्देश्य बताया । विषय विशेषज्ञ मुख्य वक्ता डॉ. राहुल मिश्रा ने बताया कि शैक्षिक नवाचारों में नवीन तकनीक का प्रयोग होता है जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करती हैं। वर्चुअल मोड में डिब्रूगढ़ असम से विषय विशेषज्ञ डॉक्टर समीर कुमार झा ने बताया कि आधुनिक तकनीकी के द्वारा शिक्षण में सीखने की क्षमता और प्रभावशीलता में काफी सुधार होता है।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय वेबीनार के संयोजक डॉ. सुनील विश्वकर्मा ने किया। आभार महाविद्यालय की अर्थशास्त्री सुश्री स्वाती जैन ने माना। वेबीनार में राहतगढ़, बीना, सीहोर, इंदौर,,पन्ना, सागर,सतना, मुंबई, असम आदि से प्राध्यापक/अतिथि विद्वान एवम विद्यार्थियों ने जुड़कर लाभ प्राप्त किया। संगोष्ठी को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापक/अतिथी विद्वान/कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने योगदान दिया।
(रिपोर्टर- पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)