मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
बारिश के साथ तेज आंधी आने से सिटी कोतवाली के अंदर लगा हुआ जामुन का पेड़ गिरा
उप निरीक्षक नंदकिशोर सोलंकी की कार हुई क्षतिग्रस्त, बाल बाल बचे लोग

छतरपुर। जिले में प्री मानसून से तेज हवा के साथ हुई बारिश, जिस कारण सिटी कोतवाली थाना छतरपुर के अंदर लगा हुआ जामुन का पेड़ जा गिरा जिस वजह से उप निरीक्षक नंदकिशोर सोलंकी की कार MP07 ZC 0519 Tata Nexon हुई क्षतिग्रस्त, जनहानि होने से बच्ची,कई बिजली के तार और खम्मा भी गिरा साथ में, पेड़ के नीचे दुकान लगाएं लोग भी बाल बाल बच्चे।