छतरपुरबिजावरमध्यप्रदेशसागर संभाग

छतरपुर पुलिस के अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में निरंतर हो रही कार्यवाही

थाना मातगुवा पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान अवैध हथियार देशी कट्टा सहित दो आरोपियों को पृथक पृथक स्थान से किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा समस्त थाना प्रभारी को उनके क्षेत्र अंतर्गत अवैध हथियार से संबंधित आरोपी, वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्चिंग कार्यवाही जारी है। दिनांक 19 जून 2024 को थाना मातगुवा पुलिस रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान अवैध हथियार लिए पृथक पृथक स्थान में युवक के दहशत फैलाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी बिजावर शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मातगुवा उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा एवं पुलिस टीम संदेही से संबंधित स्थान परा चौकी पहुंचे।

ईसानगर तिराहे पर पुलिस को आता देख संदेही ने भागने का प्रयास किया। जिसे घेराबंदी कर रोका गया। आरोपी कमर में 315 बोर का देसी कट्टा एवं पेट की जेब में एक जिंदा कारतूस लिए था। पूछताछ पर आरोपी सुनील यादव उम्र 20 साल निवासी बजरंगगढ़ का होना बताया। अवैध 315 बोर का देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया।

इसके पश्चात उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा एवं पुलिस टीम ग्राम बुदौर पहुंचे, नीम टोरिया मोहल्ला में एक व्यक्ति दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा, संदेही को घेराबंदी कर पकड़ कर तलाशी ली गई जो कमर में एक 315 बोर का देसी कट्टा एवं जेब में कारतूस डाले हुए था। पूछताछ पर नाम कौशल यादव उम्र 20 साल निवासी ग्राम उदयन पुरवा का होना बताया। अवैध देसी हथियार एवं कारतूस जप्त कर अभिरक्षा में लिया गया।

परा चौकी एवं ग्राम बुदौर से गिरफ्तार हुए दोनों अभियुक्त सुनील यादव निवासी ग्राम बजरंगगढ़, कौशल यादव निवासी ग्राम उदयनपुरवा बुदौर का कृत्य आयुध अधिनियम के तहत दंडनीय होने से दोनों के पास से पृथक पृथक अवैध 315 बोर के देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस जप्त कर थाना मातगुवा में पृथक पृथक अपराध पंजीबद्ध किया गया। अभियुक्त कौशल यादव के विरुद्ध पूर्व में अपहरण एवं दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध है। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा, प्रधान आरक्षक मुकेश कुशवाहा, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र तिवारी, आरक्षक कुलदीप, अंकित सोनी, पंकज यादव, संदीप तिवारी की मुख्य भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button