मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

हितग्राही को नगर पालिका की दुकान दिलाने के नाम पर की गई साढ़े ग्यारह लाख की ठगी

फरियादी की शिकायत पर नपा कर्मचारी अमन खरे के खिलाफ दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला

छतरपुर। नगर पालिका परिषद छतरपुर में पदस्थ अमन खरे नाम के कर्मचारी द्वारा नगर पालिका की दुकान आवंटन करने के नाम पर बड़ा घोटाला किया है, अमन खरे के खिलाफ दुकान लेने वाले हितग्राही मनोज कुमार जैन की शिकायत पर कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

मनोज कुमार जैन द्वारा जो सबूत रखे गए हैं उसके मुताबिक अमन खरे द्वारा साढ़े ग्यारह लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है जिसमें नगर पालिका के अन्य कर्मचारियों के सम्मिलित होने की पूरी उम्मीद है हालांकि मामले की जांच चल रही है लेकिन हितग्राही द्वारा बड़े बाबू ठाकुरदास अहिरवार पर जो आरोप लगाए गए है उसके मुताबिक कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। हितग्राही मनोज कुमार जैन ने अमन खरे के अलावा उसके भाई वह नगर पालिका में बड़े बाबू ठाकुर का अहिरवार के खिलाफ भी गंभीर आरोप लगाए है, आरोपी की माने तो इतने बड़े घोटाले में केवल अमन खरे की शामिल नहीं है बल्कि बड़े बाबू भी बराबर से शरीक है।

क्या है मामला-
फरियादी मनोज कुमार जैन ने बताया कि टैक्स सहित अन्य कामों के चलते वह नगर पालिका आता जाता रहता था तभी उसकी मुलाकात अमन खरे से हुई धीरे-धीरे जान पहचान बढ़ गई और एक दिन अमन खरे अपने भाई के साथ आया और उसके द्वारा कहा गया कि नगर पालिका द्वारा दुकानें आवंटित होना है तुम भी एक दुकान ले लो इसके बाद मनोज कुमार जैन तैयार हो गया और उसके द्वारा 1150000 अमन खरे को दिए गए जिसकी रशीद भी है।

इसके अलावा उसके द्वारा रकम देते समय वीडियो कवरेज भी किया गया, समय के साथ मामला स्पष्ट हो गया कि अमन खरे द्वारा धोखाधड़ी की गई है उसके नाम नगर पालिका में कोई भी दुकान आवंटित नहीं हो रही है। मनोज कुमार जैन का आरोप है कि जब उसके द्वारा दस्तावेज तैयार किए गए तब बड़े बाबू द्वारा भी सारे दस्तावेज देखकर हरी झंडी दी गई थी इस कारण बड़े बाबू ठाकुरदास अहिरवार का भी इस घोटाले कांड में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है।

सीएमओ से लेकर कोतवाली तक शिकायत, दर्ज हुआ मामला-
फरियादी मनोज कुमार जैन ने बताया कि उनके साथ अमन खरे एवं अन्य लोगों द्वारा धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत नगर पालिका परिषद छतरपुर की मुख्य नगर पालिका अधिकारी से करने के साथ कोतवाली में की गई साथ ही सभी सबूत भी कोतवाली पुलिस को उपलब्ध कराए गए जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस द्वारा अमन खरे के खिलाफ तो धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है लेकिन अमन खरे के भाई और खासकर नगर पालिका में पदस्थ बाबू ठाकुरदास अहिरवार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

सीएमओ बोली अमन खरे की सेवाएं समाप्त की-
नगर पालिका परिषद छतरपुर की मुख्य नगर पालिका अधिकारी माधुरी शर्मा से जब बात की गई तो उनका कहना था कि इस संबंध में शिकायत आने के बाद अमन खरे की सेवाएं समाप्त कर दी गई है साथ ही मामले की जांच भी कराई जा रही है जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराए जाने के लिए संबंधित थाना को आवेदन प्रेषित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button