जमीनी विवाद पर दबंगों ने किसान को जमकर पीटा
न्याय के लिए पीड़ित किसान पुलिस अधीक्षक कार्यालय की चौखट पर पहुंचा

छतरपुर। जमीनी विवाद को लेकर दबंगो ने एक किसान पर जानलेवा हमला कर बेरहमी से पीटा एसपी कार्यालय मे आवेदन देने आए पीड़ित किसान मुलायम यादव पिता हल्काई यादव उम्र 46 वर्ष ने बताया की वह बड़ा मलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम चैनपुरा का निवासी है मेरी पुस्तेनी जमीन पर दबंग लोग कब्जा किये हुए है जिसका सीमाकंन दो साल पहले ही हो चुका है जिस पर दबंग लोग बुराई माने हुए है।
पीड़ित मुलायम यादव ने बताया की पूरी घटना अक्टूबर माह की 23 तारीख रात 7:30 बजे की है ज़ब वह अपनी मोटर साईकिल से बड़ामलहरा से गांव आ रहा था तभी चैनपुरा तिगड्डा पर पहले से घात लगाए दबंग संतोष यादव बबलू यादव हल्काई यादव पुत्र भैया लाल यादव विंद्रावन यादव मथुरा यादव विट्टी यादव ने रोककर पहले माँ बहिन की गंदी- गंदी गालियां दी उसके बाद लाठी-डंडो ओर लोहे की छड़ से जानलेवा हमला कर दिया जिससे मुलायम यादव को पीठ, दोनों हाथ की कलाई व सिर मे ओर मुंह के जबडे मे गंभीर चोट आईं ज़ब वह चिल्लाया तो दबंग मरणासन्न हालत मे उसको छोड़कर भाग गए कुछ देर बाद गाँव के ही कुछ लोग आ गए जिन्होंने परिजनों को सूचना दी किसान को घायल अवस्था मे थाने ले जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस बोली इलाज़ कराओ किसान को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया उसका कुछ दिन इलाज चला पर डॉक्टरों ने जबलपुर रेफर कर दिया जिसके बाद डेढ़ महीने वहां इलाज़ हुआ घटना की रिपोर्ट बड़ामलहरा थाने मे दर्ज कराई गईं थी पुलिस ने विभिन्न धाराओ मे मामला दर्ज किया पर आरोपियो को आज तक नहीं पकड़ा गया अब पीड़ित किसान ने पुलिस अधीक्षक लगाईं से न्याय की गुहार।











