उत्तरप्रदेश
घर का ताला तोड़ उठा ले गए जेवर, नकदी और अनाज

उत्तरप्रदेश। बांदा जनपद के पैलानी अंतर्गत बंद घर का ताला तोड़कर चोर नकदी और जेवर के साथ ही गेहूं-चावल भी उठा ले गए। पीड़ित रक्षाबंधन पर्व पर घर आया तो वारदात की जानकारी हुई। थाना में मामले की तहरीर दी है। जसपुरा थानाक्षेत्र के नरजिता गांव के मजरा कुंडाडोल निवासी दयाराम के मुताबिक, वह गोवा में काम करता है। पत्नी तीन अगस्त घर में ताला बंदकर मायका चली गई। रक्षाबंधब मनाने के लिए गोवा से घर आया तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो बक्सा तथा अलमारी के ताले टूटे हुए थे। सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी रखे पत्नी के करीब दो लाख के जेवर और एक लाख रुपये नकद गायब थे।











