उत्तरप्रदेश
रसायन विज्ञान प्रवक्ता को मिली पीएचडी की उपाधि

उत्तरप्रदेश। हमीरपुर जिले के राठ नगर के बीएनपी इंटर कॉलेज के रसायन विज्ञान प्रवक्ता रोहित ओमर को अपने शोध पर 29 वें दीक्षांत समारोह में पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया! डाक्टर की उपाधि से सम्मानित होने पर लोगों ने बधाई दी!
नगर के बीएनपी इंटर कॉलेज में रसायन विज्ञान प्रवक्ता रोहित ओमर को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित हुए 29वे दीक्षांत समारोह में रसायन विज्ञान में उनके शोध रोगाणुरोधी अनुप्रयोग के लिए जैवसंगत और जैव निम्नीकरणीय पाॅंलिमर और इसके नैनो कंपोजिट का संश्लेषण और लक्षण वर्णन पर पीएचडी की उपाधि से प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सम्मानित किया! इस कामयाबी पर प्रधानाचार्य नरेशचंद्र आर्य व शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी!
(हमीरपुर ब्यूरो अजय शिवहरे)











