उत्तरप्रदेश

सिजनौडा प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका नेहा गुप्ता को मौदहा के स्कूल में किया गया सम्बद्ध

हमीरपुर। खंड शिक्षा अधिकारी मौदहा ने आदेश जारी कर बताया कि दिनाँक 08.11.2024 को ग्राम सिजनौडा के निवासियो के द्वारा तहसील मौदहा के सामने की रोड को जाम करते हुए प्रा०वि० सिजनौडा की इ०प्र०अ० श्रीमती नेहा गुप्ता को विद्यालय से हटाये जाने एवं पुलिस मुकदमा वापस लेने, शिक्षा विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाये गये। जिस पर मेन रोड का यातायात प्रभावित रहा।

उक्त के सम्बंध में उपजिलाधिकारी मौदहा के द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अधोहस्ताक्षरी से वार्ता की गई, जिसके उपरांत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा दूरभाष पर दिये गये निर्देश के क्रम में प्रा०वि० सिजनौडा के बच्चो की शिक्षण व्यवस्था, ग्रामवासियो का विरोध, विद्यालय में उत्पन्न विवाद को देखते हुए श्रीमती नेहा गुप्ता को अस्थाई रूप से अग्रिम आदेशो तक नगर क्षेत्र मौदहा के शिक्षकविहीन विद्यालय प्रा०वि० पूर्वी तरौस में विद्यालय संचालन हेतु सम्बद्ध किया गया है।

(हमीरपुर ब्यूरो अजय शिवहरे)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button