मध्यप्रदेश

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने नैनिहालों को पिलाई पोलियो की खुराक

कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से छूटे नहीं: उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल

भोपाल। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 0-5 वर्ष आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के अभियान का उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने नैनिहालों को दवा पिलाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माताएँ व बहने जागरूक रहें कि कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से छूटे नहीं। स्वास्थ्य विभाग का अमला भी हर बच्चे को पोलियो की खुराक अवश्य दें।

कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय रीवा में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में स्वस्थ्य भारत के लिए अभियान चलाकर रोगों के उन्मूलन के कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। प्रदेश में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक सभी प्रकार की नि:शुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है ताकि समय रहते रोग की जांच हो जाय और उपचार मिले जिससे अस्पतालों में भीड़ न बढ़े।

स्वास्थ्य सुविधाओं के उद्देश्य से प्रदेश में दो हजार चिकित्सकों, तीन हजार पैरामेडिकल स्टाफ सहित 16 हजार आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है ताकि ग्रामीण स्तर तक समुचित उपचार की सुविधाएँ मुहैया हो सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिशु मृत्यु दर व मातृ मृत्यु दर को कम करने के प्रयास किये जा रहे हैं। आमजन जागरूक होकर इसमें सहयोग करें तथा स्वास्थ्य विभाग का भी दायित्व है कि इस कार्य में अपना संपूर्ण योगदान दें।

श्री शुक्ल ने कहा कि गरीब, किसान, महिला व युवा के कल्याण को प्राथमिकता देने का प्रदेश सरकार की लक्ष्य है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपने दायित्व का निर्वहन करें और स्वस्थ्य प्रदेश व देश बनाने में सहभागी हों। उप मुख्यमंत्री ने आशा कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे सेवाभाव की सराहना की। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 16 संवेदनशील जिलों में पल्स पोलियो अभियान संचालित किया जा रहा है। रीवा जिला इसमें शामिल नहीं है परन्तु हमारा कर्तव्य है कि जिले में पोलियो खुराक नवजात बच्चों को मिले ताकि उन्हें पोलियो की बीमारी का कवच मिल सके।

इससे पूर्व राज्य प्रतिनिधि डॉ. विपिन श्रीवास्तव ने रीवा में टीकाकरण में हुई उल्लेखनीय उपलब्धि की सराहना की। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी.के. अग्निहोत्री ने पल्स पोलियो सहित जिले में टीकाकरण कार्य की प्रगति के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती नीता कोल, राजेन्द्र गौतम, डॉ. आर.बी. चौधरी, सिविल सर्जन डॉ. एमएल गुप्ता, डीपीएम राघवेन्द्र मिश्रा, ऋषिराज गौतम सहित चिकित्सक, नवजात बच्चों की माताएँ तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button