भव्यता पूर्वक समपन्न हुआ 24 घंटे का ग्राम स्तरीय अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ
समापन के पूर्व गाँव में निकाली नशामुक्त सदभावना जनजागरण परिवर्तन रैली

उत्तरप्रदेश। नशे- मांस से मुक्त चरित्रवान समाज निर्माण हेतु समपन्न हुआ 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ ग्राम मुडेंरा जिला हमीरपुर में संपन्न हुआ। समापन के पूर्व गाँव में निकाली नशामुक्त सदभावना जनजागरण परिवर्तन रैली चालीसा पाठ के समापन पर मांं गुरूवर के जयकारे के साथ माता आदिशक्ति जगत जननी जगदम्बा एवं योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज की आरती समपन्न हुईं चालीसा पाठ में उपस्थित लोगों को टीम प्रमुख राहुल यादव ने कहा कि आप लोग आज से संकल्प लेकर जाना कि हम नशे- मांस से मुक्त चरित्रवान जीवन जियेगें और प्रतिदिन एक दुर्गा चालीसा पाठ अवश्य करेंगे तभी आपके जीवन में परिवर्तन आयेगा।
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह गौतम ने कहा कि हर मनुष्य के तीन प्रमुख कर्तव्य है अपने धर्म की रक्षा, राष्ट्र की रक्षा और मानवता की सेवा करना और बताया कि गुरूवर श्री शक्तिपुत्र जी महाराज का अगला शिविर 8-9 फरवरी को जिला डिंडोरी मध्यप्रदेश में होने जा रहा है शिविर में लाखों लोग शामिल होकर माँ गुरूवर के ओजस्वी चिंतन का लाभ लेगें! आप सभी लोग अवश्य पहुंचे।
अंत में भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा महोबा के तहसील सचिव मातादीन सेन ने अतिमहत्वपूर्ण चिंतन दिये।आभार पार्टी के जिला उपाध्यक्ष लालाराम यादव ने किया। संचालन पार्टी के जिला सचिव जुगुल किशोर पाठक ने किया। चालीसा पाठ में सुमेरपुर ब्लॉक प्रमुख जयनारायण यादव, इगोंहठा प्रधान गुरूप्रताप सिंह, कैथी प्रधान, मुंडेरा प्रधान, चुनूबाद कुशवाहा, धीरेंद्र कुशवाहा, राजा कुशवाहा, अजय शिवहरे, अनंतराम शिवहरे,
सुरेश श्रीवास, प्रदीप विश्वकर्मा, अनुराग यादव, सुरेश प्रजापति, शकुन्तला कुशवाहा, सन्नो शिवहरे, प्रीति कुशवाहा, रीमा यादव, सुमन निषाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें! सभी को शक्ति जल व प्रसाद वितरण किया गया!
(हमीरपुर ब्यूरो अजय शिवहरे)