राजस्थान के कुल 51,890 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शुरू होंगी वोटिंग

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए तमाम तैयारियां हो चुकी हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि पूरे राज्य में 51,890 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी। 12500 पोलिंग बूथ संवेदनशील हैं। सुरक्षा इंतजामों के संबंध में मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा, जनता बेखौफ होकर मतदान कर सकेगी।
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने चुनाव की तैयारी पर कहा की 7 बजे से मतदान शुरू होगा। जिसमे कुल 51,890 मतदान केंद्र हैं और इसमें लगभग 12500 पोलिंग बूथ संवेदनशील है, जिसे देखते हुए वेब कास्टिंग, CAPF, वीडियोग्राफी आदि की व्यवस्था की गई है जिससे लोग निर्भीक होकर बोटिंग करें।
लोकसभा स्पीकर और राजस्थान के सांसद ने की बंपर वोटिंग की अपील-
राजस्थान से निर्वाचित भाजपा सांसद और अब लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने स्थानीय लोगों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील की है। उन्होंने 25 नवंबर की वोटिंग को लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व बताया और कहा कि जनता को अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करने के लिए बड़ी संख्या में विधानसभा चुनाव-2023 में मतदान करना चाहिए। बिरला ने राजस्थान के विकास के लिए जनता से बढ़-चढ़ कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का आह्वान किया।