छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग

5 करोड़ में जुआ एवं सट्टा खिलाने वाले को बीडी शर्मा ने बेचा टिकट: राजेश प्रजापति

छतरपुर। चंदला विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे राजेश प्रजापति ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि चंदला विधानसभा में जिस प्रत्याशी को टिकट दिया गया है उनका रिकार्ड सिटी कोतवाली में मौजूद है। जुआ सट्टा की नाल काटने वाले को प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा ने पांच करोड़ रुपए में यह टिकट बेचा है।

प्रजापति ने आरोप लगाया है कि सभी सर्वे में मेरा नाम ऊपर था और मुझे भाजपा के वरिष्ठ नेता आश्वासन देते रहे कि आपका टिकट कनफर्म है और आप क्षेत्र में जाएं। जैसे ही मैं क्षेत्र में वापस आया तो तीन दिन में यह खेल खेला गया। मेरे द्वारा जनआर्शीवाद यात्रा पूरे क्षेत्र में वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में निकाली गई पूरे पांच साल तक मैंने भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता की तरह क्षेत्र के लोगों की जनसेवा की। वर्ष 2018 में छतरपुर जिले की एक सीट लाकर भारतीय जनता पार्टी की लाज बचाई थी।

यही नहीं कांग्रेस की सरकार गिरने पर मेरे पास करोड़ों रुपए के ऑफर आए थे परंतु मैं बिका नहीं। मैंने पार्टी को सदैव अपनी मां समझा है। सबसे कम उम्र का विधायक चुनकर विधानसभा में पहुंचा था। मेरे क्या गलती है कि मुझे इस तरह की सजा दी गई। क्षेत्र में जनता का जो प्यार हमे मिल रहा है उसके आधार पर हम भारतीय जनता पार्टी से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और पार्टी यदि विचार करती है तो हम चुनाव लड़ेंगे अन्यथा पार्टी के सिपाही के रूप में काम करते रहेंगे। उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मांग की है कि पार्टी एक बार पुन: विचार करे अन्यथा चंदला विधानसभा सीट कांग्रेस की झोली में चली जाएगी।

मैं स्थानीय प्रतिनिधि हूँ और क्षेत्र का रहने वाला हूँ बाहरी प्रत्याशी को भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है जिसका पूरे क्षेत्र में खुला विरोध हो रहा है जिसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को भुगतना पड़ेगा श्री प्रजापति ने यह भी आरोप लगाया कि हमारे क्षेत्र से बीडी शर्मा और अरविंद पटैरिया के द्वारा पूरे चार साल तक रेत का अवैध कारोबार किया गया और मुझे हमेशा दबाया गया। मेरा राजनैतिक कैरियर चौपट करने के लिए इन लोगों ने एक प्रशासनिक अधिकारी को भी मोहरा बनाया था जिसका मैंने खुलकर विरोध किया था। यही नहीं उसके बंगले के बाहर धरने पर बैठकर अपना विरोध प्रदर्शित किया था। तब कहीं उस अधिकारी का तबादला यहां से हुआ था। प्रजापति ने यह भी कहा कि मेरे क्षेत्र के लोग आज भी मेरे साथ हैं और मुझे चुनाव लडऩे के लिए तैयार कर रहे हैं परंतु मैं पार्टी के साथ गद्दारी नहीं कर सकता हूँ पार्टी के निर्णय मुझे सरोकार है परंतु अपना दर्द तो बयां कर ही सकता हूँ।

उन्होंने अपने पिता के आरोपों पर कहा कि वह अन्य दल से जुड़े हुए हैं उनके विचार और हमारे विचार अलग अलग हैं पिता की सजा पुत्र को देना कहां तक उचित है। श्री प्रजापति ने कहाा कि राजनगर विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ भाजपा के नेता घासीराम पटेल का भी टिकट बीडी शर्मा ने कटवाया था। पहली सूची में उनका नाम था परंतु उन्हें भी पार्टी से साजिश की तरह हटाया गया है। पूरे जिले में पार्टी में मतभेद पैदा करने का काम प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा और उनके चहेते अरविंद पटैरिया के कारण हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button