अदाणी फाउंडेशन द्वारा जिला प्रशासन कटनी व एसीसी कैमोर व अमेहटा सीमेंट वर्क्स के संयुक्त तत्वावधान में हुआ भारत निर्माण निःशुल्क कोचिंग के कैमोर चैप्टर का शुभारंभ

कटनी। जिला कलेक्टर ने किया कैमोर चैप्टर का शुभारंभ; सर्व सुविधायुक्त स्मार्ट क्लासरूम और पुस्तकालय के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु दी जायेंगी उच्च स्तरीय प्रशिक्षण।
साथ ही अदाणी फाउंडेशन ने ली भारत निर्माण कटनी चैप्टर के संचालन की भी जिम्मेदारी जिसका भी विधिवत उद्घाटन कटनी में हुआ माननीय महापौर के द्वारा।
एसीसी अदाणी फाउंडेशन द्वारा कटनी चैप्टर के लिए जिला कलेक्टर को सौपी गई स्मार्ट क्लासरूम, साउंड स्पीकर सिस्टम की समस्त सुविधाएं।
जिले के 498 युवाओं ने किया था आवेदन, 300 युवाओ का प्रवेश परीक्षा के द्वारा हुआ चयन… 200 युवा लेंगे कटनी चैप्टर में प्रशिक्षण जिसमें 100 पी.एस.सी. और 100 युवा एस.एस.सी. की तैयारी हेतु लेंगे प्रशिक्षण; 100 युवा लेंगे कैमोर चैप्टर में प्रशिक्षण जिसमें 50 पी.एस.सी. और 50 युवा एस.एस.सी. व अन्य एक दिवसीय परीक्षाओं की तैयारी हेतु लेंगे प्रशिक्षण।
अडानी फाउंडेशन की इस अभिनव पहल से युवाओं को अपने भविष्य को संवारने हेतु मिला एक सुनहरा अवसर और समस्त सुविधाएँ पुर्णतः निःशुल्क। जिला कलेक्टर अवी प्रसाद की उपस्थिति के साथ मौजूद रहे।
सीएमओ हैड प्लांट हैड वैभव दीक्षित नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा उपाध्यक्ष संतोष केवट प्लांट मैनेजर एमेच्योर सीमेंट वर्कशीट अतुल दत्ता क्लस्टर एचआर हेड सेंट्रल एचपी सिंह क्लस्टर फाइनेंस हेड सेंट्रल शिवपूजन गुप्ता अमिताभ राजन राजीव दुबे इंद्रजीत सिंह सुधांशु मिश्रा प्रिंसिपल अनिल मौर्य पंकज प्रिडिया अनुराग त्रिवेदी एसडीएम महेश मंडलोई तहसीलदार श्री बीके मिश्रा सीएमओ धर्मेंद्र शर्मा थाना प्रभारी सुदेश सुमन पूर्व उपाध्यक्ष अजय शर्मा सिक्योरिटी हेड नीरज सिंह सिक्योरिटी ऑफिसर सुनील कुमार अनिल मौर्य आदी सैकडों लोग मौजूद रहे।
(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)