गुम हुए 3 साल के बालक को 1 घंटे के अंदर तलाश कर सुरक्षित उसके परिजनों को किया सुपुर्द
पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम एवं अपह्रत बालक बालिकाओं की तलाश कर परिजनों को सुपुर्द करने हेतु निर्देशित किया है
छतरपुर। आज दिनांक 22 अप्रैल 2024 को थाना मातगुवां में शाम करीब 6:00 बजे गुम 3 वर्षीय बालक की दादी मां ने थाना आकर बालक के गुम जाने की सूचना दी। सूचना प्राप्त होते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी बिजावर शशांक जैन के मार्गदर्शन में तत्काल थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने पुलिस टीमों को पृथक पृथक स्थान में भेजा।
कस्बा के चौराहा, मार्गो एवं सार्वजनिक स्थलों में तलाश करते हुए क्षेत्रीय लोगों से गुम बालक के संबंध में उसके हुलिया के आधार पर पूछताछ की। बिजावर रोड में तलाश करते हुए पुलिस टीम को एक बालक अकेले रोते हुए मिला जो अपने परिजनों को ढूंढ रहा था। उक्त दस्तयाब बालक की पहचान पुष्टि करते हुए गुम बालक को परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द किया गया। बच्चे का नाम कार्तिक अहिरवार पिता करन अहिरवार उम्र 3 साल निवासी देरी थाना ओरछा रोड छतरपुर उसकी दादी जिसके साथ आया था को सुपुर्द किया। परिजनों ने मुस्कुराहट के साथ मातगुवां थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा एवं पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।