देश
नशामुक्त दिल्ली खुशहाल दिल्ली के लिए 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ संपन्न

नई दिल्ली। भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में माता आदिशक्ति जगत जननी मां एवं परम पूज्य परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के आशीर्वाद से 24 घंटे के दिव्य दुर्गा चालिसा पाठ का टीम प्रमुख सहदेव दहिया के द्वारा आयोजन चोधरी राजेंद्र खत्री के निज निवास, गौतम कॉलोनी, गली नंबर 17, नरेला,दिल्ली 40 में दिनांक/दिन शनिवार – 18 मई कों प्रारंभ हुआ जिसका समापन आज दिनांक 19 मई कों सुबह 11 बजे किया गया जिसमे दर्जनों माँ गुरुवर के भक्तों ने कार्यक्रम में शामिल होकर लाभ प्राप्त किया।
(रिपोर्टर- एस.बी सिंह नई दिल्ली)