दारू कंपनी के गुंडों ने हरिजन युवक के बंद कार में तीन घंटे तक जमकर पिटाई की

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत दारू कंपनी के चार गुंडों ने हरिजन युवक को रास्ते से उठाकर कार के शीशा बंद कर तीन घण्टे तक पीटाई की।
ओटापुरवा ग्राम पंचायत अंतर्गत रमपूरा गांव का अजुद्दी अहिरवार पिता ग्यासी अहिरवार उम्र 30 वर्ष डरुवा पटेल के घर से कच्ची दारू लेकर घर जा रहा था रास्ते मे दारू कंपनी की कार खड़ी थी कार से चार लोग उतरे अजुद्दी अहिरवार को जबरन दबोचकर कार में पटक लिया कार के शीशे बंदकर रमपुरा से पिटाई करते हाइवे से बमीठा ऒर फिर बमीठा से गंज एक व्यक्ति के घर ले गए वहाँ पर पिटाई की जबरन दारू पिलाई फिर लात घुसो डंडो से पिटाई के बाद रात्रि साढ़े दस बजे रमपूरा में छोड़कर कार से भाग गए में रात्रि में गाँव वालों के साथ थाना बमीठा में रिपोर्ट दर्ज की दारू कंपनी के गुंडों की गुंडागर्दी के चर्चे गाँव गांवों में चल रही है।
कंपनी के गुंडे किसी के घर में जबरन घुस जाते और मारपीट करना आम बात होती जा रही है आखिर दारू कंपनी के गुंडों की गुंडागर्दी पर प्रशासनअंकुश लगायेगा या दारू कम्पनी के गुंडो का आतंक आम जन के साथ ऐसा ही दिनों बढ़ता जायेगा।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)