घर की सफाई कर रही महिला स्टूल से गिरी, सांप के डसने से हुई मौत

दमोह। किसी नें सच कहा की जिसकी मौत जहां लिखी होती है वह व्यक्ति अपने आप वहां पहुंच जाता है। कुछ इसी तरह का वाक्या गुरुवार को दमोह जिले के हिंडोरिया में देखने को मिला। यहां मीना यादव नामक महिला पुताई करते समय स्टूल से नीचे गिरी, स्टूल से गिरने से उसे कुछ नहीं हुआ, लेकिन तभी उसे एक जहरीले सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। दीपावली के त्यौहार से पहले महिला अपने घर में साफ सफाई कर रही थी और उत्साह से त्यौहार मनाने की तैयारी में थी, लेकिन सांप के डसने के चलते उसकी मौत हो गई।
महिला के परिजनों ने बताया कि साफ-सफाई करते समय मीना गिर गई और उसके बाद उसे सर्प ने डस लिया, जिसे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। महिला की मौत से उसके परिजन सदमे में हैं।