नौगांव

बड़ा हादसा: पटाखों का बारूद फटा, 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल

मासूमों को पटाखों का खेल बना दर्दनाक हादसा, मोहल्ले में मची अफरा-तफरी, पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा

छतरपुर। नौगांव थाना क्षेत्र के बिलहरी सुनकर मोहल्ले में सोमवार सुबह लगभग 11:30 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ बच्चों ने दीपावली के बच्चे पटाखों के गुच्छे बनाकर उनमें से बारूद निकाल लिया और उसे प्लास्टिक के डिब्बों में भरकर खेलना शुरू कर दिया। खेल-खेल में की गई यह लापरवाही पलभर में भयावह हादसे में बदल गई।

अचानक हुए तेज धमाके से आसपास का इलाका दहल उठा और वहां मौजूद छह बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसडीएम गोपाल शरण पटेल और एसडीओपी अमित मेश्राम मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और तत्काल सभी बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। चिकित्सकों के अनुसार सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने मौके का निरीक्षण किया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बच्चे पटाखों के बारूद से खेल रहे थे, जिससे यह विस्फोट हुआ। प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को पटाखों से दूर रखें और सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें, ताकि इस तरह की कोई और घटना न घटे।

Related Articles

Back to top button