उत्तरप्रदेश
70 वर्षीय बुजुर्ग ने फांसी लगा दी जान

उत्तरप्रदेश। बांदा जनपद अंतर्गत 70 वर्षीय बुजुर्ग ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घरवालों का दावा है कि मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इससे पहले भी जान देने की कोशिश की थी।
मटौंध थानाक्षेत्र के चांदनथोक निवासी शिवपूजन (70) ने सोमवार रात कमरे के अंदर छत के बयाले में लकड़ी के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह जब काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला तो मौके पर पहुंचे घरवालों ने देखा तो शव फंदे पर लटक रहा था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के बेटे संतोष ने बताया कि पिता मानसिक रूप से परेशान रहते थे। कभी-कभी रात को उठकर रेलवे लाइन पहुंच जाते थे। रात को खाना खाने के बाद कमरे में लेटने गए थे। सूना मौका पाकर खुदकुशी कर ली। मां ललिता की 12 वर्ष पहले बीमारी से मौत हो चुकी है।