आध्यात्मिक

पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम में सारी परेशानियों से मिलती हैं निजात: शिव बहादुर सिंह

डेस्क न्यूज। आज आप किसी से भी मिलिये और पूछिये तो लोग मिलकर यही बताएंगे कि भैया बड़ी समस्याएं हैँ ,समाधान मिल ही नही पा रहा है । कोई बीमारी से परेशान है ,कोई आर्थिक समस्या से जूझ रहा है ,कोई मुकदमेबाजी से त्रस्त है। सबकी समस्याएं एक से बढ़कर एक हैं। उपरोक्त समस्याओं के हल के लिये जब कोई व्यक्ति तथकथित बहरूपियों बाबाओं से सम्पर्क करते हैं तो लोग ठगी का शिकार होते हैं। ज्यादातर धर्म गुरुओं का मूल उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को मूर्ख बनाकर धन ऐंठना हो चुका है।

कलयुग (कलिकाल )अपने ऊफान पर है। लोग एक दूसरे को मूर्ख बनाकर धन कमाना चाहते हैँ। लोगों में होड़ मची हुई है कि कौन कितना अधिक लूटपाट मचा सकता है। धीरे धीरे मानवता विलुप्त होने के कगार पर है। इंसानियत बची ही नही है। अरे! मानव जीवन का मूल उद्देश्य एक ही है कि हम लोग लोगों की सहायता करें पर बड़ी दुर्दशा हो रही है। ऐसे में माँ दुर्गा जी की विशेष कृपा के फलस्वरूप गुरुदेव श्री शक्ति पुत्र जी महाराज जी का अवतरण समाज के उद्धारक के रूप में हो चुका है।

गुरुदेव जी मानवता की सेवा में दिन रात लगे हुये हैँ।गुरुदेव जी की विचारधारा को अपनाकर करोड़ों परिवार आज सुख चैन से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। हम सभी लोगों को गुरुदेव जी की विचारधारा का पालन करना होगा। जो लोग भी इस पावन मुहिम का हिस्सा बनना चाहते हैं ,उन्हें आगामी 10-11-12अक्टूबर(2024) को आश्रम के शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। आप एक बार आश्रम की यात्रा करके देखिये ,आप वहाँ बार-बार जाना चाहेंगे।

इस त्रिदिवसीय शिविर में प्रतिदिन माँ दुर्गा जी की दिव्य आरती का लाभ प्राप्त करेंगे। आपको आपकी समस्याओं का समाधान भी प्राप्त होगा। मानव जीवन अगर मिला है तो उसे सार्थक बना लीजिये। गुरुदेव जी का सानिध्य प्राप्त करने का स्वर्णिम अवसर आपको प्राप्त हो रहा है। आश्रम में आपको निःशुल्क भोजन और आवास की सुविधा मिलेगी। माँ दुर्गा जी का आशीर्वाद प्राप्त करने का बहुत सुन्दर अवसर मिलने जा रहा है। इस तरह के कार्यक्रमों में शामिल होना बड़े सौभाग्य की बात होती है। आश्रम की सुदृढ़ व्यवस्था देखकर आप आश्चर्य चकित रह जायेंगे।

आप लोग भी शिविर में शामिल होकर अपने जीवन में परिवर्तन लाइये। दूसरों को भी आप आश्रम में अपने साथ लेकर जा सकते हैँ। वहाँ पर पिछले 27वर्षों से अनवरत माँ दुर्गा जी का चालीसा पाठ हो रहा है। ऐसे दिव्य स्थल के दर्शन मात्र से जीवन की अनेक परेशानियों से निजात प्राप्त किया जा सकता है। शिविर में गुरुदेव जी के द्वारा जो लाभकारी चिंतन प्राप्त होता है ,उसे सुनकर करोड़ों लोगों के जीवन में आश्चर्यजनक परिवर्तन होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button